Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में पंप कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया रोड जाम




 

भिंड - ( हसरत अली ) -  अटेर थाना अंतर्गत भिंड अटेर मुख्य मार्ग पर बलारपुरा बंबा के नज़दीक पेट्रोल पंप पर पदस्थ 45 वर्षीय कर्मचारी की दरमियानी रात हुई मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,कहा पंप कर्मचारियों ने ही की है छिंगे की हत्या।नाराज परिजनों ने पेट्रोल पंप पर उपद्रव करने की पुरजोर कोशिश की और रॉड किया जाम, मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ एस डी एम ने समझा-बुझाकर शव उठाया और पीएम के लिए भिजवाया।



अटेर थाना प्रभारी उदय सिंह सिकरवार ने बताया बालकिशन पुत्र  फेरन सिंह भदौरिया निवासी खैराट श्री रामलखन फीलिंग सेंटर, एसआर पर काम करता था जिसकी रविवार - सोमवार की दरम्यानी रात संदिग्ध परिस्थिति पंप प्रांगण में पड़ा मिला है।

 सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया वहीँ नाराज मृतक के परिवार वालों ने पेट्रोल पंप पर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया उनकी मांग थी के आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए माहौल बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने परिजनों को समझा कर शव पीएम के लिए भिजवाया और जांच के बाद हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वही इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है परिवार के लोग सड़क पर जाम करने की तैयारी कर रहे हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद। 

कथन,,,

          अभी पीएम के लिए शब् भिजवाया है। परिजन डेड हाउस पर है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा हत्या है या मौत, फिलहाल शांति है।

              ,,, उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम अटेर।

कथन,,,

          मेरे पापा की हत्या की है जो पेट्रोल पंप रहने वाले कर्मचारी हैं उन्हीं ने, क्योंकि उस रात वह पापा के साथ ड्यूटी पर था।

                 मिलन भदौरिया,मृतक का बेटा

कोई टिप्पणी नहीं