Top News

भिण्ड - जवारे विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर टेंपो से टकराया


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  उमरी थाना अंतर्गत बीसलपुर रोड के नजदीक मंगलवार सुबह ट्रैक्टर में सवार होकर उमरी माता पर जवारे विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रेक्टर से टेंपू टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना कारक वाहन जप्त कर लिया और आगे की तफ्तीश शुरू की है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र संदीप दोहरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मुचा, तेज सिंह पुत्र विशाल सिंह निवासी चोपिन का नगरा चकरनगर उत्तर प्रदेश, शैलेंद्र पुत्र हीरा सिंह निवासी मुचा, महेश सिंह पुत्र रतिराम निवासी मुचा एवं टैक्सी में सवार सगुना पत्नी सुमित्रा सूरत राम राजावत निवासी अतरसुमा गंभीर रूप से घायल हो गए।

 


जिन्हें हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। जहाँ दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरहाल पुलिस ने मामला तस्वीर तफ्तीश में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं