भिण्ड - बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत घर में पसरा मातम
भिंड - ( हसरत अली ) - गोरमी थाना अंतर्गत दोपहर बाद सुनार पुरा पुलिया के पास एक 55 वर्षीय महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला पीएम करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीलम देवी पत्नी पत्नी बृजेंद्र सिंह राजावत निवासी सगरा अपने गृह गांव से मायके अम्भा पोरस जा रही थी तभी रास्ते में यकायक वह अपनी बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़ी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।
आनन-फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरमी लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिण्ड रेफर किया वहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित किया। यकायक हुई घटना से मोहल्ले वाघर में मातम छाया हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक को मृतका का भाई चला रहे थे। लेकिन लोगो ने बताया लाइसेंस ना होने की कारण से पति का बाइक चलाना परिजन बता रहे हैं। बरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला तफ्तीस में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं