भिण्ड - अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने शांतिपूर्ण ज्ञापन सौंपा
भिण्ड - ( हसरत अली ) - एक तरफ जहां अग्निपथ आर्मी भर्ती प्रक्रिया को लेकर तमाम राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आर्मी भर्ती के लिए तैयार बेरोजगार युवा उपद्रव मचा रहे। वही भिंड जिले में आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 2 दर्ज़न से अधिक नव युवकों ने एमजेएस ग्राउंड में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए जिलाधीश सतीश कुमार एस को अपना लिखित मांगो भरा ज्ञापन सौंपा।
वही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान से रूबरू होकर युवकों से बात की,पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने तैयारी कर रहे युवाओं को समझाया कि तुम्हारा अधिकार है अपनी बात रखना।
जिला प्रशासन इन मांगो को प्राथमिकता से ऊपर तक पहुंचाएगा। क्योंकि तुम युवाओं की मेहनत ही हमारे देश का भविष्य है। मैं चाहता हूं आप लोग सब समझदार हो, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और प्रशासन भी तुम्हारी हर बात को प्राथमिक प्राथमिकता में लेकर उचित मंच पर रखेगा और विचार करेगा। इस दौरान उनके साथ अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे डीएसपी HQ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं