भिण्ड - देशी कट्टा, कारतूस,खाली खोका एवं बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड - ( हसरत अली ) - ज़िले में त्रिस्तरीय निष्पक्ष चुनाव कराने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे तथा एसङीओपी गोहद के निर्देशन मे थाना गोहद चौराहा पुलिस द्वारा कटनपुरा रेलवे अंडर ब्रीज के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक 22 वर्षीय संदिग्ध युवक को पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम जितेंद्र पुत्र महाराज सिह बंसल कटनपुरा थाना गोहद चौराहा बताया।
वहीँ आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा , 5 जिंदा राउंड , 7 खाली खोका, 315 बोर के मय सीङी 110 मोटरसाइकिल मौके से जप्त किया है। इस कार्यवाही में निरी. रविन्द्र शर्मा , उनि उपेन्द्र सिंह धाकङ ,एएसआई अब्दुल शमीम, एएसआई बीएल सविता, आर. रामकुमार, आर. दुष्यंत ,आर. पंकज ,आर. इंद्र बघेल आर. मानसिंह ,महिला आर. राजविंदर ,महिला आर. माधुरी की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं