Top News

नर्मदापुरम - प्रतिभा सम्मान कर मनाया जन्मदिन एवं पांचवा स्थापना दिवस


नर्मदापुरम :- ( शेख़ जावेद ) -  स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने अपना पांचवां स्थापना  दिवस पूरे देश मनाया गया । वहीं नर्मदापुरम स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने अपना पांचवां स्थापना दिवस के साथ ही स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संस्थापक-राष्ट्रीय अध्यक्ष  अभय कुमार जी सोनी दिल्ली का जन्म दिवस भी उल्लास पूर्णं मनाया गया। एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  अभय कुमार सोनी दिल्ली को सभी उपस्थित जनसमूह ने जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घ आयु की कामनाएं की। 

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण, नशामुक्ति पर परिचर्चा, साहित्य संगोष्ठी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सोल्लास मनाया गया। स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं ज़िला अध्यक्ष नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) ने बताया कि स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सोनी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार जी सोनी के दिशा-निर्देश अनुसार स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने अपने ज़िला कार्यालय स्थित नर्मदापुरम में हर्षोल्लास से मनाया। 



इस मौके पर संगठन  के द्वारा नेहरू उद्यान में फल एवं छाया दार वृक्षों के पौधारोपण किया गया। एवं सायं 7.30 बजे से साहित्य आयोजन अंतर्गत कवि गोष्ठी, आयोजित की गई जिसमें कवि सर्व श्री गिरिमोहन गुरु, सुभाष भारती, राजेंद्र सोनी, मोहन परसाई, नर्मदा प्रसाद हरियाले,तथा मीडिया प्रभारी शिवानंद सोनी ने भी रचनाओं का पाठ किया। 

इस अवसर पर नारी शक्ति मंच की समाज सेवी श्रीमती साधना सोनी,नर्मदापुरम मीडिया प्रभारी पत्रकार मनोज सोनी,नमन कुमार सोनी,रमेश सोनी,कु.सृष्टी सोनी,लल्ला सोनी,राजेंद्र कुमार सोनी,ललित कुमार सोनी, अशोक चौरे, संतोष, लक्ष्मी नारायण,आदि उपस्थित रहे। संचालन मीडिया प्रभारी शिवानंद सोनी ने किया तथा आभार ललित कुमार सोनी ने ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं