Top News

भिण्ड - स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों क़ो किया जागरूक


भिण्ड - ( हसरत अली ) - भोपाल निर्देश पर स्कूल चलो अभियान को लेकर विभाग को स्पष्ट आदेश नहीं आया है लेकिन नगरीय चुनाव के कारण फैसला नही लिया गया है । स्कूल जल्द ही खोले जा सकते है.इसलिए सभी छोटे-बड़े बहिन ओर बच्चो के बारे में निर्देशन है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे ।

इसके अलावा अपने आस पास के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करें अगर किसी बच्चे को किसी प्रकार परेशानी का सामना करना पड़ता है तो चाइल्ड लाइन से 1098 पर कॉल कर मदद मांग सकते है.इसके साथ साथ  मानसिक रूप से जुड़ी परेशानी के लिए बच्चो कि उचित काउंसलिंग कि सुविधा प्राप्त होगी, चाइल्ड लाइन 1098 बच्चो से जुड़ी हर तकलीफ में बच्चो के साथ है.आपका एक कॉल करके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल कर सकते है. बीच बीच में बच्चो क़ो गुड टच ,बेड टच और चाइल्ड एब्यूज के बारे में बडी बारीकी से समझाया ।

वहीं संचलक आनंद कुमार शाक्य* ने बच्चो को शिक्षा और शिक्षित होने के फायदे एवं महत्व समझाया. उन्होंने चाइल्ड एब्यूज पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चे अच्छे और बुरे में फर्क नही कर पाते कि जो उनके साथ हो रहा है वह सही है या गलत और जब तक उनको यह ज्ञात होता है तब तक वह एब्यूज हो चुके होते है फिर वह कृत्य याद कर डिप्रेशन में चले जाते है इसलिए हर माता पिता कि भी यह जिम्मेदरी है कि अपने बच्चे चाइल्ड एब्यूज के बारे में बताए और  बच्चो को समय देकर उनके दोस्त बने ताकि बच्चे आपको अपने दिल कि बात बताने से डरे नहीं.बच्चो को सुलफाहर कराकर  कार्यक्रम को सफल बनाया ओर जिसमे  धर्मवीर साक्य, चाइल्ड लाइन टीम आइना टीम, और स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा ।


कोई टिप्पणी नहीं