भिण्ड - भाईचारे और सौहार्द्र से मनाया जाएगा ईद का त्यौहार
भिंड - ( हसरत अली ) - भाईचारा एवं सोहद्रपूर्ण मनाया जायेगा ईद(बकराईद) का त्यौहार,शांति समिति की बैठक में समाज सेवियों ने लिया निर्णय, पुलिस ने की समाज में भाईचारा बनाये रखने की अपील ।
सिटी कोतवाली भिंड में बकरा ईद त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें तमाम समाजसेवियों ने ईद उल जुहा का त्योहार भाईचारे एवं सोहद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की हैं ।
3 घंटे चली इस बैठक में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. यहाँ सर्व समाजसेवियों ने एकमत हो कर कहा कि किसी भी धर्म या समाज का त्यौहार हो हम सब मिलजुल कर मनाते आये हैं. आगे भी ईद का त्यौहार एक दूसरे के गले मिलकर बनाएंगे. हमारे भिंड शहर का हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब रहा हैं ।
वहीं ईदग़ाह एवं मस्जिदों में साफ सफाई के इंतज़ामात लिए भी नगरपालिका को कहा गया हैं , मस्जिदों के सामने बज़ू के लिए एक-एक टैंकर पानी रखने की भी प्रशासन से गुजारिश की हैं. पुलिस प्रशासन ने सभी धर्मो के लोगो से भाईचारा बनाये रखने की अपील की हैं.बैठक में पुलिस अधिकारियो के अलावा मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी शिरकत की ।
कोई टिप्पणी नहीं