भिण्ड - मजदूरी करते वक्त मजदूर महिला की मौत, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में
भिंड - ( हसरत अली ) - महंगाव थाना अंतर्गत एक बंजारा जाति की 30 वर्षीय महिला एक मकान में मजदूरी कर रही थी तभी विद्युत करंट प्रवाहित डोरी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधा पत्नी बदन सिंह बंजारा निवासी परखड़ी बंजारे का पुरा थाना गोहद चौराहा अपने साथी कारीगर ठेकेदार के साथ मेहगाँव स्थित नीतू पाराशर के मकान में राजगिरी का काम करते हुए मजदूरी कर रही थी, तभी मकान के करीब एक प्लॉट में लापरवाही पूर्ण विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मजदूर महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी । उसके साथियों ने हंड्रेड डायल की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है, घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं