Top News

भिण्ड - ऑटो बाइक की भिड़ंत में आधा दर्जन के करीब यात्री घायल

 

भिंड - ( हसरत अली ) - उमरी थाना अंतर्गत बाराकला के नजदीक सोमवार सुबह ऑटो बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई, ऑटो में सवार आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए, हंड्रेड डायल की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया,जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है ।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिंड से ऑटो रिक्शा पांडरी वाले बाबा की ओर यात्री भरकर चला ही था ग्राम बाराकला के पास सामने से आती हुई बाइक में टक्कर हो गई, जिससे ऑटो लीला देवी पत्नी बनवारीलाल शिवहरे,मीना पत्नी रामदुलारे, ओमप्रकाश शिवहरे पुत्र रईसा पत्नी स्वर्गीय शहजादा माधवगंज हाट गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार अभी दो की हालत नाजुक बनी हुई है. 

ऑटो चालक कबीर उस वक्त वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जब उसकी आंख लग गई, वरहाल  मामला संज्ञान लेते हुए घटना कारक वाहन जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं