Top News

भिण्ड - टेंपो बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, पुरुष घायल


भिण्ड - ( हसरत अली ) - उमरी थाना अंतर्गत दुपहर ग्राम रूर की पुलिया के नजदीक बाइक टेंपो की टक्कर से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर किया रेफर ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्रोपति 60 वर्ष पत्नी हेतराम निवासी मचाई का पूरा अपनी बाइक पर सवार होकर भिंड की ओर आ रहे थे तभी बिलाव पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आते हुए एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही द्रोपति बाइक से नीचे गिर पड़ी, हंड्रेड डायल की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही बाइक चला रहे द्रोपति के पति हेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद gwalior रेफर कर दिया गया है इधर भी थाना प्रभारी ने घटनाकारक वाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं