Top News

भिण्ड - बहू से जान बचाने सास ने लगाई महिला थाने में गुहार


भिंड - ( हसरत अली ) - पावई थाना अंतर्गत ग्राम रमटा निवासी एक सास ने अपनी बहू के साथ घर में प्रतिदिन हो रही मारपीट एवं क्लैश को लेकर महिला पुलिस को आपबीती सुना कर दिया लिखित शिकायती आवेदन, उसके खिलाफ करवाही करने की मांग की.

दरअसल मामलाअटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रमता का है जहां गोरा वाली पत्नी सर नाम अखबार मैं कोतवाली प्रांगण स्थित महिला थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत आवेदन सौंपा है.  शिकायती आवेदन में सास गोरावाई ने अपनी बहू रीना पत्नी संजीत सखवार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरी छोटी बहू रीना आए दिन घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर क्लेश एवं मारपीट करती रहती है. गोरवाई प्रभारी गीता सिकरवार को आप बीती सुनाते हुए कहा है, 25 तारीख की दोपहर बहू रीना ने मेरे साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने की कोशिश की वहीं बड़ी बहू ज्योति मौके पर पहुंच गई उसने बीच-बचाव कराया तभी रीना ने ज्योति का भी गला दबा कर मारने की कोशिश की लेकिन चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए ओर बहू रीना वहां से भाग निकली,जाते-जाते परिवार को सबक सिखाने जान से मारने की धमकी देकर गई है. वही उसके अपने पति के मोबाइल पर फोन आ रहे हैं. वह फोन पर जान से मारने की धमकी दे रही है. पुलिस ने फरियादिया गोराबाई के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

कोई टिप्पणी नहीं