Top News

भिण्ड - जिला चाइल्डलाइन ने मनाया विश्व ट्रैफिकिंग दिवस


भिंड - ( हसरत अली ) -  ज़िलें में विश्व ट्रैफिकिंग दिवस के मौके  चाइल्ड लाइन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बाल शोषण से संबंधित वक्ताओं के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा भदौरिया, सुनील दुबे मुख्य अथिति के आलावा चाइल्डलाइन डायरेक्टर शिव भान सिंह राठौड़ भी उपस्थिति रहे.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिवभान सिंह राठौड़  ने बताया कि आज संयुक्त राष्ट्र (United Nations) हर साल 30 जुलाई को व्यक्तियों और बच्चो की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। 2013 में, महासभा ने मानव तस्करी (Trafficking in Persons) के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day against Trafficking in Persons) के रूप में मनाया गया जिसमे चाइल्ड लाइन सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया ने बताया कि आज का दिन लोगो Stop to Trafficking तहत लोगो जागरूक किया और बताया कि अगर कोई बच्चो या किसी व्यक्ति को बेच रहा है कोई खरीद रहा है यह पैसे से खरीद कर उनसे भीख मंगवाना, उनसे विस्फोटक सामग्री ट्रांसपोर्ट करना, या बच्चो बॉडी के अंगो बेचना, यौन शोषण करना, आदि ट्रैफिकिंग में आते है यह गैर कानूनी है जिसमे लिप्त व्यक्ति खिलाफ सख्त से सख्त सजा का प्रावधान है।


वहीं CWC सदस्य सुनील दुबे ने अपने वक्तव्य कहा कि बच्चो से सम्बंधित ज्यादातर तस्कर ट्रेन में बच्चो को ले जाते पकड़े गए इसलिए भिंड रेलवे स्टेशन के रेलवे स्टाफ और जीआरपी विशेष रुचि दिखाकर अपने एरिये में इन्वेस्टिगेशन करते रहे ताकि ट्रैफिकिंग जड़ से समाप्त हो सके.

जिस पर जी.आर.पी. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मेरी जहा भी पोस्टिंग रही. मैंने बच्चो ट्राफकिंग के मामलों में विशेष रूप से सहभागिता निभाई है. उन्होंने कहा मैने बहुत से बच्चो को ऐसे गिरोहों से मुक्त कराया है इसमें कई लालच तो कई गरीबी से बेच दिए गए बच्चे होते थे. मैं आज भी भिंड रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेन पर पैनी नजर रखता हूँ. मैंने अपने सिस्टम को भी बताया हुआ कि बच्चो के मामलों में आप चाइल्ड लाइन 1098 नंबर मदद ले सकते है.

 इस दौरान स्टेशन मास्टर एस.आर.मीना ने कहा  मुझे या मेरे किसी स्टाफ को कोई बच्चा मुसीबत में  गुम होकर आया हैं तो हमारा स्टाफ चाइल्ड लाइन कि मदद से पुनर्वास करवाते है. जिसमे चाइल्ड लाइन भिंड का 24 घंटे सपोर्ट मिलता है. उन्होंने चाइल्ड लाइन डायरेक्टर से निवेदन कर चाइल्ड लाइन 1098 एक टीम भिंड रेलवे स्टेशन नियुक्त कर ने की मांग की.

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से महेंद्र कुमार मीना (T.T.) SJPU योगेंद्र सिंह बब्बर, सुनील सिंह चौहान GRP, HC. राधेश्याम SI RPF, श्रीमती अन्नू तोमर, उपेंद व्यास, अनमोल चतुर्वेदी, आकाश शर्मा, धीरेंद श्रीवास्तव, जेसिका भदौरिया, विराज सिंह, आदि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं