Top News

भिण्ड - महाकवि "शिशु" की 111वीं जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन


भिंड - ( हसरत अली ) - महाकवि स्व शिशुपाल सिंह शिशु की 111 वी जयंती के अवसर पर  स्थानीय आर्यनगर स्थित कवि शिवबहादुर सिंह शिव के निवास पर दिनांक 1सितम्बर गुरुवार को अपराह्न 11 बजे शिशु स्मृति समिति के तत्वावधान में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें शहर के अलावा अन्य शहरों से भी कवि कविता पाठ हेतु पधार रहे हैं.

 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  आशीष भदौरिया झांसी, विशिष्ट अतिथि सत्य नारायण शर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब म0प्र0 एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सुखदेव सिंह सैगर वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे, कवि अंजुम मनोहर प्रदीप वाजपेयी युवराज दशरथसिह सिंह कुशवाह, सतेन्द्रसिह कुशवाह, डा शशिबाला राजपूत, मुकेश शर्मा, रामसिया शर्मा करुण , मनोज स्वर्ण, कौशलेंद्र सिंह कौशल,हसरत हयात, राजेश मधुकर, संतोष अवस्थी अंश, रामकुमार पाण्डेय, सुषमा श्रीवास्तव, संगीता तोमर, गजेन्द्रसिह कुशवाह ,ऋतुराज वाजपेयी इत्यादि शिरकत करेंगे. वही कार्यक्रम का संचालन अंजू मनोहर द्वारा किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं