Top News

भिण्ड - गहोई वैश्य सभा ने मनाई राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 136 वी जयंती


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  लश्कर रोड बस स्टैंड स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त प्रतिमा स्थल पर बुधवार गहोई वैश्य सभा के आधा सैकड़ा लोगों ने मैथिलीशरण गुप्त की136 बी जयंती पर प्रतिमा को माल्यार्पण याद किया वही बड़ी संख्या में पौधरोपण भी किया गया। जिसकी गरिमामयी अध्यक्षता संतोष लहारिया एवं प्रोग्राम का संचालन कवि अंजुम मनोहर ने किया । बतौर मुख्य अतिथि  कैलाशनारायण सांवला संचालक नागरिक सहकारी बैंक भिंड एवं विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह भदौरिया पूर्व पार्षद रहे. इस के अलावा कवि एवं 

मंजूषा साहित्य बल्लरी इकाई भिण्ड के  कोषाध्यक्ष प्रदीप वाजपेयी युवराज काव्य थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रकवि श्री गुप्त प्रतिमा पर माल्यार्पण कैलाशनारायण नगरिया, महेश तरसोलिया, अमन रावत, विनोद रसिया, गोपाल लहारिया, संजय पहारिया, राकेश कसाव, सुरेश नौगरैया, रवि नगरिया, श्रीमती ऊषा नगरिया ने किया के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । अंत मे सहसचिव राकेश कसाव ने उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान्न वितरण कर आभार व्यक्त किया ।


कोई टिप्पणी नहीं