भिण्ड - कवि शिशु की 58वी पुण्यतिथि पर बही काव्य धारा
भिंड - ( हसरत अली ) - महाकवि स्व शिशुपाल सिंह शिशु की 58वी पुण्यतिथि पर काव्य एवं संगोष्ठी आयोजन किया जिसमे शहर की तमाम कवियों ने बहाई काव्य धारा और उन्हें याद किया.
स्थानीय कुम्हरौआ रोड स्थित गायत्री विहार कालोनी में डा शशिबाला राजपूत के निवास पर शनिवार को सायंकाल 06 बजे काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी भिण्ड के बेनर तले काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं संगोष्ठी कर महाकवि शिशुपाल शिशु की विचारधारा को बुलंद किया। जिसमे गरिमामयी वरिष्ठ साहित्यकार डा सुखदेव सिंह सैगर अध्यक्षता एवं कवि अंजुम मनोहर का कुशल संचालन छाया रहा.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर दशरथसिह कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि रामसिया शर्मा "करुण" रहे.
सर्वप्रथम अतिथियों दुआरा मां सरस्वती एवं महाकवि शिशु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया.साथ ही कवि सतेन्द्रसिह कुशवाह ने सस्वर सरस्वती वंदना कर शुभारंभ किया वहीं शिशु जी के जीवन पर डा शशिबाला राजपूत प्रकाश डाला, कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वालो मे प्रदीप वाजपेयी युवराज ,मुकेश शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, दशरथ सिंह कुशवाह, अंजुम मनोहर थे.अध्यक्षीय उद्बबोधन डा सुखदेव सिंह सैगर के उपरांत,कार्यक्रम मे आयोजक डा प्रीतमसिह ने सभी कवियो का तहेदिल से आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं