Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका


भिण्ड - ( हसरत अली ) - रौन थाना अंतर्गत ग्राम मूरतपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर परिजनों ने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया है. वही पत्नी ने चिल्ला चिल्ला कर रोते हुए पुलिस को कहा मेरे पति की हत्या हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाग सिंह पुत्र पूरन सिंह भदोरिया को डायल 100 के माध्यम से मछंद चौकी क्षेत्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौन लावारिस एवं गंभीर अवस्था में लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिंड रेफर किया गया था. घर से बाइक लेकर गायब हुए भाग सिंह को उनके परिजन सारी रात तलाश रहे थे.वहीं परिजनों को सूचना मिली जिला चिकित्सालय भिंड में कोई व्यक्ति गंभीर अवस्था में भर्ती है. सूचना पर पहुंचे परिजन भाग सिंह को रेफर होने के बाद ग्वालियर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

एंबुलेंस जिला चिकित्सालय वापस लौटा कर लाये परिजनों ने मौत पर उसी वक्त हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस उनको साँझा ही रही थी तभी मृतक की पत्नी सुनीता भदौरिया ने चिल्ला चिल्ला कर पुलिस को बताया मेरे पति की कल शाम राजेश भदौरिया से मामूली कहासुनी पर मारपीट हुई थी जो कि हमारे जेठ लगते हैं. उसी दौरान मेरे पति वाइक़ लेकर निकल गए थे. रात भर तलाशने के बाद कोई सुराग नहीं मिला. आजशुक्रवार जिला चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में हम  लोगो को मिले सो ग्वालियर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.


*घटनास्थल पर बाइक नहीं मिली* 

पत्नी ने यह भी बताया कि पुलिस एक्सीडेंट बता रही है जबकि घटनास्थल से उनकी बाइक गायब है. वही किस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है यह भी पुलिस नहीं बता रही है इस से प्रतीत होता हैं कि कहीं ना कहीं मेरे पति भाग सिंह की हत्या की गई है. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं.

कोई टिप्पणी नहीं