नर्मदापुरम - नवनियुक्त नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
नर्मदापुरम - ( शेख जावेद ) - आज नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने और उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित पार्षद गणों ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे ।
विधायक नर्मदा पुरम डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित रहे ।
इसी तारतम्य सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 16 तारीख को रेलवे स्टेशन नर्मदा पुरम फुट ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया जाएगा और ररेलवे फाटक के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वहां पर भी अंडरपास बनाया जाएगा और रेलवे गेट की खुलने और बंद होने की सही व्यवस्था की जाएगी और विकास के जो भी काम होंगे अति शीघ्र पूरे किए जाएंगे । क्षेत्रीय विधायक और सुहागपुर विधायक हम नगर पालिकाओं में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। विकास हेतु पैसे की कमी नहीं आने देंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं