नर्मदापुरम - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली
नर्मदापुरम /15,अगस्त,2022/(अजय सिंह राजपूत ) - जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े । तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक एजेके श्री रोहित राठौर द्वारा किया गया। परेड उप कमांडर सूबेदार ईशान रिछारिया रहे।
मार्च पास्ट में शामिल जिला पुलिस बल नर्मदापुरम को परेड प्रदर्शन में प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 17 वी वाहिनी , ई कंपनी भिंड को द्वितीय एवं होमगार्ड होशंगाबाद को तृतीय स्थान निर्णायक समिति द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पाण्डिनी विद्यापीठ के द्वारा मध्यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
मुख्य समारोह में विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जगत सिंह राजपूत, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर श्री एल कृष्ण मूर्ति, वनमंडलाधिकारी श्री वासनिक, सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याखता शिक्षा विभाग श्री राजेश जैसवाल , छाया रबुधा , आरती शर्मा ने किया।
बारिश में भी चरम पर उत्साह-
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में तेज बारिश के बावजूद भी सभी परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने आए बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। तेज बारिश में भी शांति निकेतन मोंटसरी सीनियर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीत नमो नमो पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
शहीद स्वर्गीय श्री विजय शंकर दुबे जी की माता जी को किया सम्मानित-
कारगिल युद्ध में शहीद हुए नर्मदांचल के वीर सपूत ब्रह्मलीन विजय शंकर दुबे जी की माता जी को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समारोह में नमन करते हुए सम्मानित किया गया ।इस दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ श्री गुरकरन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं