भिण्ड - पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष पर जालसाजी का आरोप
भिण्ड - ( हसरत अली ) - अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए बिलाव निवासी राजाराम शर्मा ने कहां हमारी पैतृक जमीन हड़पने को पिछले 2 साल से नरेंद्र प्रताप चौधरी पीछे पड़े हुए हैं, जब कि मुझे जमीन बेचना नहीं है. मीराकॉलोनी स्थित अपने निज निवास पर दोपहर बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजाराम शर्मा ने बताया नरेंद्र प्रताप चौधरी ने मेरे परिवार के खिलाफ जाल साजी एवं धोखाधड़ी करते हुए मेरे 2 पुत्र बृजेश एवं विश्राम के ऊपर अपने मेलीय व्यक्ति दीपक द्वारा एससी एसटी के झूठे मुकदमे लगा कर सिटी कोतवाली में मामला पंजीबद्ध करा दिया हैं,
श्री शर्मा ने आगे बताया इसी मामले को सुलझाने हेतु मुझे 25 अक्टूबर 2021 को राजीनामे की फाइल पर दस्तखत कराने बुलाया गया था,तभी झूठ बोल कर हमारे सिग्नेचर विक्रय अनुबंध पथ पर करा लिए गए और मुझे डरा धमका कर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया जा रही लगा, इतना ही नहीं नरेंद्र चौधरी द्वारा मुझसे 19 लाख रुपए नकद प्राप्त करने की बात भी कहीं जा रही,ना देने के एवज में मुझे कोर्ट का नोटिस भेजा जा रहे है,
इधर जब इन आरोपों के बारे में एडवोकेट नरेंद्र प्रताप चौधरी से बात की गई तो उन्होंने इन सारे आरोपों को मिथ्या और झूठ बताया, श्री चौधरी ने कहा है कि मेने जमीन लेने को लेकर 19 लाख रुपए राजाराम शर्मा को दिए थे ₹100000 और देना बाकी था, अब उनकी जमीन कीमती हो गई है राजाराम इस जमीन को किसी अन्य को मोटी कीमत पर बेचना चाहते हैं, मैंने अपने पैसे की बापसी के लिए उनको नोटिस कोर्ट से भिजवाया है.
बरहाल इस मामले को लेकर राजाराम शर्मा ने भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेश सिंह चौहान को लिखित आवेदन देकर अपनी जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है,
कोई टिप्पणी नहीं