Top News

भिण्ड - फॉलोपायन ट्यूब मे एकटॉपिक प्रेग्नेंसी का सफल ऑपरेशन

भिण्ड - ( हसरत अली ) - भिंड, जिला चिकित्सालय में एक अजीबो-गरीब मामला पेश आया है 6 महीने पूर्व नसबंदी करा चुकी 30 वर्षीय महिला को हुई प्रेगनेंसी,सफल ऑपरेशन कर निकाला गया भ्रूण,

 सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने बताया की सोमवार मरीज़ सीमा पत्नी गौतम, 30 वर्ष, निवासी बलारपुर अटेर जिला भिंड, जिला अस्पताल भिंड में आयी.उसको पेट दर्द की शिकायत थी।  जांच उपरांत पता चला कि मरीज की बच्चादानी की ट्यूब मे प्रेग्नेंसी है ज़ब कि मरीज महिला 6 माह पूर्व नसबंदी का ऑपरेशन भी हो चुकी थी। सीएस डॉक्टर गोयल ने यह भी बताया  सामान्यतया बच्चा बच्चेदानी में ही आता है लेकिन अगर बच्चा बच्चादानी से इतर कही और  प्रारंभिक रूप ले लेता आता है तो वह असामान्य स्तिथि होती है।

तभी अधिकारी डॉ अनिल गोयल ने तुरंत डॉ हिमांशु बंसल pgmo को बुलाकर मरीज सीमा को  केस पेपर परीक्षण कराने की सलाह दी। परिक्षण  के बाद मरीज को भर्ती किया गया. मंगलवार दोपहर बाद मरीज का ऑपरेशन किया गया।

उसकी राइट साइड की फॉलोपिन ट्यूब यानी *"बच्चादानी की नली"*जिसमें एक्टोपिक प्रेगनेंसी थी और rupture भी हो गयीं थी। इसी कारण मरीज के पेट में रक्त का जमाव भी होगी हो गया था।

वहीं मरीज़ का ऑपरेशन कर दायीं फॉलोपायन ट्यूब जिसमे एकटॉपिक प्रेग्नेंसी थी को निकाला गया तथा पेट मे एकत्रित हुए रक्त को भी वहां से हटाया गया। उन्होंने बताया अब  ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णता सुरक्षित व स्वस्थ है। सर्जन डॉ हिमांशु बंसल ने कहा है ऑपरेशन मे डॉ अनिल गोयल द्वारा निसचेतना दीं गयीं। वहीं हमारे साथ नर्सिंग इंचार्ज निशा सिंह ने भी ऑपरेशन में भूमिका निभाई।



 

कोई टिप्पणी नहीं