Top News

नर्मदापुरम - भगवान परशुराम जी का मंदिर बनाने का लिया संकल्प


नर्मदापुरम - (अजयसिंह राजपूत ) - शहर के नेहरू पार्क में ब्राह्मण समाज की एक बैठक डॉ गोपाल प्रसाद खट्टरजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन करते हुए अरुण दीक्षित ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व इंदौर के विकास अवस्थी के माध्यम से होशंगाबाद नगर को भगवान परशुराम जी की मूर्ति समर्पित की थी । उस समय निर्णय लिया गया था कि अति शीघ्र मंदिर का निर्माण किया जाएगा। परंतु यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका । जिसके तहत डॉ गोपाल प्रसाद जी के आव्हान पर यह बैठक आहूत की गई  एवं संकल्प लिया गया कि नगर में अति शीघ्र भगवान परशुराम मंदिर की समिति बनाकर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

उपरोक्त अनुसार दिनांक 25 अगस्त को प्रातः 11:30 पीपल चौक पर सभी विप्र बंधु उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को विषय में अवगत कराते हुए भूमि आवंटन की चर्चा करेंगे । बैठक में दशरथ तिवारी, अशोक, चंद्रशेखर दुबे, आशीष तिवारी, गोविंद नारायण पचौरी, गोपाल प्रसाद जोशी, राकेश दुबे, मुन्ना उपाध्याय, श्रीमती जूही दुबे, श्रीमती शालिनी दीक्षित, श्रीमती ज्योति दीक्षित, श्रीमती दीप्ति दुबे, दीपू सदन दुबे, जितेंद्र दुबे, देवेंद्र दुबे, राजेश कुमार शर्मा, श्रीमती चित्रा शर्मा, श्रीमती पूनम दुबे के साथ सदस्यगण उपस्थित हुए । अंत में आभार व्यक्त मुन्ना उपाध्याय द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं