भिण्ड - प्रीतम लोधी के समर्थन में नरवरिया (लोधी) समाज उतरा सड़कों पर
भिंड - ( हसरत अली ) - विवादित बयान को लेकर भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थन का सिलसिला जारी हैं, गुरुवार लोधी समाज ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को ललकारते हुएअपने नेता लोधी के समर्थन में जंगी प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान पथराव लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों की घायल होने की सूचनाएं भी है,अखिल भारतीय लोधी=लोधा राजपूत महासभा,ओबीसी महासभा एवं भीम आर्मी सेना के बेनार तले सैकड़ों लोगों ने मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम भिंड अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.इससे पूर्व समाज के लोगों ने आर्य नगर स्थित वीरांगना अवंती बाई धर्मशाला में एकत्रित होकर बैठक को संबोधित किया और रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहाँ भीड़ और पुलिस के बीच हल्का-फुल्का बल प्रयोग भी किया गया जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचनाएं भी है.इसी तना तुनी में संगठन के लोगों ने 14 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा,इस दौरान ओबीसी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह यादव, भीम आर्मी सेना के चंबल संभाग अध्यक्ष देशराज धारिया, ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह कौरव,अखिल भारतीय लोधी= लोधा राजपूत महासभा जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह नरवरिया,ओबीसी महासभा के संभागी अध्यक्ष अनिल सिंह, बसपा नेता गंभीर सिंह नरवरिया,एडवोकेट नरोत्तम सिंह,संजू बघेल आदि मौजूद रहे ।
राजपाल के नाम लिखित सौंपा ज्ञापन में कहा गया है जिले में ओबीसी एससी एसटी समाज के साथ किए जा रहे अन्याय भ्रष्टाचार पाखंडवाद के खिलाफ आवाज ना उठाने देने के लेकर आज हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन के माध्यम से आपका ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है रैली की अगुवाई कर रहे नेताओं ने कहा है दमड़ी के चलते बलात्कार जैसी घृणित कृत्य किए जा रहे हैं और आरोपी पकड़े नहीं जा रहे हैं इसके अलावा आरोपियों द्वारा अवैध निर्माण के साथ अनैतिक संपत्ति अर्जित की जा रही है प्रदर्शनकारियों की मांग थी इस तरह की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर संपत्ति को राजसात करने की कार्रवाई की जाए.
ज्ञापन में अजमेर सिंह ने कहा है पिछड़ा वर्ग समुदाय के संघर्षशील नेता पीतम सिंह लोधी द्वारा स्वतंत्र संग्राम की नायिका वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस पर करेरा के ग्राम खरह सभा को संबोधित करते हुए पाखंडवाद बलात्कारियों अत्याचारों से सावधान रहने की प्रेरणादायक उद्बोधन दिया था जिसको राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गलत तरीके से प्रेषित किया गया, और षडयंत्र पूर्वक शिवपुरी जिले में हमारे नेता के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसको नष्ट कराया जावे. और पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति के खिलाफ अनैतिक बातों पर रोक लगाई जाए ।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है एक विशेष समाज द्वारा जातिगत द्वेषफैलाया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है इससे गंगा जमुना तहजीब नष्ट हो रहा है.
वही खनियाधाना जिले में शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ पुस्तकालय में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गयाहैं जिसे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर बरखस्त किया जाए.
वही जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बाईपास होकर निकालने की कोशिश की धक्का-मुक्की के बीच किसी प्रदर्शनकारी ने पथराव कर दिया जिससे पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचनाएं आयी है
वही लोधी समाज के नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा है कि प्रीतम सिंह लोधी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं पूर्व सरपंच एवं दो बार के विधानसभा पिछोर से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार रहे हैं एक विशेष समाज द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है और हत्या करने की धमकी दी जा रही है इसीलिए सुरक्षा गार्ड स्वीकृत कराया जाए और दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाने की कृपा करें.
प्रदर्शनकारियों में दिनेश सिंह मेहरबान सिंह अभिलाष सिंह प्रदीप कौरव रामू परिहार सत्यवीर सिंह अजय नरवरिया रमेश सिंह अशोक सिंह पूरन सिंह राकेश सिंह राम अवतार सिंह कैलाश सिंह वीर सिंह भदौरिया आदि शामिल रहे
कोई टिप्पणी नहीं