भिण्ड - क्या वाकई बदले जा सकते हैं जिला अध्यक्ष..?
भिंड - ( हसरत अली ) - ख़बर है कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ज़िलें में कमजोर रणनीति के चलते हाँथ से निकली कुछ सीटों को लेकर प्रदेश के 19 जिलों में भारतीय जनता पार्टी अपने जिला अध्यक्षों के बदलने की तैयारी जोरो पर कर रही .वही सूची में भिंड का नाम भी शामिल होने से इंकार नहीं किया हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी मध्य प्रदेश के 19 जिलों में जिला अध्यक्ष बदलने की तैयारी कर रही हैं ।
जिसमे भिंड जिला अध्यक्ष भी हो सकता नया चेहरा है. खबर यह भी है कि जिले से सिंधिया खेमे के सदस्य पर जा सकती है अध्यक्षी.सूत्र बताते हैं इन दिनों अध्यक्ष की फेहरिस्त में तीन नाम जोर शोर से चल रहे हैं, जिसमें 2 नाम लहार विधानसभा क्षेत्र से जो भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं.और एक नाम भिंड से चल रहा है जो सिंधिया खेमे से आता है. वहीं लोगो के कयास में कुछ सवाल भी है कि *"क्या वाकई बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष ?"* लेकिन खबर तो खबर है!
कोई टिप्पणी नहीं