Top News

भिण्ड - पौधारोपण कर मनाया समाज सेवी ने बिटिया का जन्मदिवस


भिंड - ( हसरत अली ) - मानवता की पाठशाला के कर्ता-धर्ता एवं समाज सेवी बबलू सिंधी ने बेटी के जन्मदिवस पर प्रकृति संवर्धन कार्य कर मनाया जन्मदिन, स्थानीय मिशन स्वच्छ पार्क, गौरी सरोवर तल पर स्थित Open Gym में दो दर्ज़न से अधिक लगाए फल व छायादार पौधे, साथ ही उपस्थित सदस्यों को भगवान भोलेनाथ से ताल्लुक रखने वाले "शमी" पौधे का उपहार दिया।

कार्यक्रम में श्रीमती शैलेष सिंह ने "जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी" उक्ति को चरितार्थ करते हुए कहा जब पृथ्वी पर भरपूर हरियाली होगी तो विभिन्न जीवों को उनके घरौंदे मिलेंगे और प्राकृतिक संतुलन बनेगा, इसी ख्याल से हमें यथासंभव वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। वहीं श्रीमती रानू ठाकुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा  जन्मदिवस जैसे विशेष अवसर पर सामूहिक रूप से किया गया वृक्षारोपण का कार्य हमारे लिए यादगार है,और इस कार्य को हम सतत जारी रखने का प्रयास करेंगे।




कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा का अहसास हुआ, सदस्यों ने सभी पौधों के बड़े होने तक ख्याल रखने का संकल्प भी लिया। इस दौरान श्रीमती शैलेष संजू सिंह के अलावा रानू ठाकुर, रेखा भदौरिया, माधवी चौधरी, प्रदीप सिंह भदौरिया, राजेश चौधरी, बबलू सिन्धी, तिलक सिंह भदौरिया , प्रभात राजावत, दीपक चावला, अब्बास अहमद, युवराज सिंह भदौरिया, अनूप बाजपेयी, कासिम भाई, बबलू सिन्धी, कविता बालवानी, रिंकी दुबे, रानी जैन, गीता कुशवाह, रिंकी अरोरा, संगीता कौशल,आशा जैन, नेहा भदौरिया,शिखा चावला, दीपिका अवस्थी, गीतू दीक्षित, सीमा श्रीवास्तव, वर्षा चौधरी, मोनिका जैन,मैग्गी जैन, खुशी जैन, छाया जामोर, प्रीती गर्ग, वंशिका बालवानी , सोनल जैन , सामली जैन, सिमरन अरोरा, ट्विंकल ,परी,  दिव्यम , गोपाल आदि शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं