Top News

रायसेन - आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


 

रायसेन - ( गौहरगंज - ब्यूरो ) - आगामी गणेश उत्सव को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस थाना गौहरगंज में मंगलवार शाम छ: बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं साफ सफाई के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। थाना प्रभारी (उप निरीक्षक) आरके चौधरी, नगर के गणमान्य नागरिक, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए। 

गणेश उत्सव के दौरान स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई वहीं, शाम 07 बजे तक चली इस बैठक में खेल मैदान की चर्चा भी की गई। असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने पर आम नागरिकों से अपील की गई। जन सामान्य के साथ बैठक में नयापुरा, अमोदा, गौहरगंज एवं धामधूसर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं