Top News

नर्मदापुरम - बिजली कम्पनी के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद )   - जिले में पदस्थ उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा और श्री गजभिए कि नियम विरुद्ध एवं मनमानी कार्यवाही के विरोध में नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने विद्युत मंडल के महाप्रबंधक को एक चेतावनी भरे पत्र के साथ स्मरण दिलाया है कि उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो आक्रोश फैला है उसके जिम्मेदार अंकुर मिश्रा और अन्य कर्मचारी है जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक विद्युत के उपभोक्ता परेशान है ।

इतना ही नहीं विगत दिनों रसूलिया क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी द्वारा एक महिला के साथ जातिसूचक शब्दों के अलावा अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत श्रीमती पुष्पा हरियाले ने विधायक डॉ सीताशरण शर्मा एवं ठाकुर विजय पाल सिंह के अलावा कलेक्टर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक से की थी इस बात को संज्ञान में लेते हुए और पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की मनमानी और अवैध वसूली के अलावा कई अन्य कार्यवाही से शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है ।

 उपमहाप्रबंधकों द्वारा आम जनता के घरों में अनाधिकृत प्रवेश, अभद्र व्यवहार और जबरदस्ती मीटर निकालने की कार्यवाही की जा रही है। आपके कर्मचारियों द्वारा ही मीटर की टेपरिंग की जा रही है और जनता को आरोपित किया जा रहा है।

म.प्र. विधुत विभाग की उपरोक्त अनैतिक, अमानवीय, गैरकानूनी, आपराधिक गतिविधियों के कारण हम दिनांक 02.09.2022 को प्रातः 11 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना धरना प्रदर्शन करेंगे इस बात की सूचना नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अलावा पुलिस अधीक्षक डा गुरुकरण सिंह को भी दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं