Top News

भिण्ड - अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, खेल संसाधनों की कमी है: डॉ.शर्मा


भिंड - ( हसरत अली ) -  जिले के अकोड़ा नगर परिषद में सोमवार के दिन 25 किक्रेट खिलाड़ियों को निशुल्क किक्रेट किट उपलब्ध कराई गई। यह किट निशुल्क डॉ. डीके शर्मा की और से खिलाडियों को दी गई। किट भेंट करते वक्त श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनको अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है । 

उन्होंने कहा कि ग्राम अकोड़ा में खिलाड़ी तो है, लेकिन उनके पास खेलने के लिए कोई भी ग्राउंड नहीं है ऐसे में कहीं बाहर खेलने जाते हैं तो खिलाडियों के पास खेल का सामान नहीं है। इसी सोच के चलते कस्बे के किक्रेट खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों को खेल के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए।

 इस मौके पर मुन्ना यादव, श्यामबाबू ओझा,गणेश ऋषिस्वर,प्रमोद राजावत, अखिलेश लंगुरिया, प्रमोद सिंह राजावत, सेवाग,अन्ना, अविषेक ऋषिस्वर , रुद्रप्रताप अभिषेक शर्मा, अविषेक यादव ,अनिल ओझा ,मीनू यादव, सचिन यादव ,अनुप यादव सोनवीर राजावत रिषभ यादव समाजसेवी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं