नर्मदापुरम - हर घर तिरंगा अभियान के तहत, स्कूलों में पहुंच रहा है नर्मदापुर युवा मंडल
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के जनजागरण के लिए नर्मदापुर युवा मंडल जनजागरूकता अभियान के अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल के नेतृत्व में शहर के सभी विद्यालयों में चला रहा है।
नर्मदापुर युवा मंडल के अभियान प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि गुरुवार को समेंरिटर्न्स स्कूल नर्मदापुरम में स्कूली बच्चों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की गई।
इस अवसर पर समेंरिटर्न्स स्कूल डारेक्टर आशुतोष शर्मा , कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी , प्राचार्य प्रेरणा रावत , प्रमोद शर्मा , सचिन खंपरिया , नर्मदापुर युवा मंडल श्रीराम सगर , रुपेश राजपूत , सुन्दरम अग्रवाल एवं स्कूल के छात्र छात्राएं और स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं