नर्मदापुरम - मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा रैली, अमन चैन की पढ़ी दुआ
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - आज मुस्लिम समाज के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली और एकता और भाईचारे का संदेश दिया ।
सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में आज मुस्लिम समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर शहर काजी अशफाक अली साहब और मदरसा मालाखेड़ी के संचालक अशरफ अली साहब और नायब शहर काजी हाफिज अली साहब, रैली के संयोजक आमीन राइन, सह संयोजक शेख जावेद, शेख इमरान, राजू पठान, रुबेस पठान, अल्ताफ अली, अज़हर खान और अन्य युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के समापन पर शहर काजी अशरफ अली साहब ने दुआ कर हिंदुस्तान के लिए अमन और खुशहाली की दुआ की और वहीं पर मदरसा मालाखेड़ी के संचालक अशरफ अली साहब ने भी मदरसे के बच्चों को रैली में सम्मिलित कर देश प्रेम की भावना जगाई ।
कोई टिप्पणी नहीं