भिण्ड - प्रेमिका की बड़ी बहन ने दिलवाया छोटी बहन के प्रेमी को जहर, हालत गंभीर
भिंड - ( हसरत अली ) - उमरी थाना अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवक को छोटी बहन से प्रेम करने के एवज में बड़ी बहन ने युवक से पानी में जहरीला पदार्थ देखकर जान से मारने की कोशिश.राहगीरों की सूचना पर मौका ए वारदात पर पहुंचे परिजन युवक को उठा जिला चिकित्सालय लाये जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुलहे निवासी गोलू पुत्र कोक सिंह जरारिया ने पुलिस को बताया मै उमरी से अपने मामा के घर अकोड़ा एक युवक की बाइक पर बैठ आ रहा था तभी रास्ते में बाइक वाहक युवक ने मुझे पानी के साथ जहरीला पदार्थ पिला दिया है और मुझे अकोडा चिमनी पर छोड़कर चला गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं गंभीर अवस्था में गोलू ने पुलिस को यह भी बताया कि बाइक वाले युवक ने पुलहे निवासी एक लड़की इशकी(परिवर्तत नाम) के बारे में पूछा था. क्या आप उसको जानते हैं? मैंने कहा हां वह मेरी बहन लगती है. बस कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गया.उसी दौरान गोलू ने यह भी पुलिस को बताया लड़की की बड़ी बहन अंजलि मुझे मरवांना चाहती है.पुलिस ने बयान के आधार पर संबधित के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तफ्तीश में ले लिया है.
*देर रात की उस लड़की का फोन आया था*
अकोड़ा निवासी गोलू के मामा रामबाबू ने बताया कि घर पर गोलू के पास उसके फोन पर लड़की का देर रात फोन आया था, फोन पर लड़की ने उसको बताया कि मेरे मम्मी पापा मुझे मार रहे हैं तब गोलू ने 100 डायल पर फोन लगाने को था. तभी मुझे लगा के ये प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ मामला है.
बरहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है
कोई टिप्पणी नहीं