भिण्ड - वर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप में पूजा ने जीता सिल्वर मेडल
भिंड - ( हसरत अली ) - कनाडा में आयोजित सीएफवर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप 2022 में भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन एवं खेल मंत्रालय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से भिंड की कुमारी पूजा ओझा प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची है. उन्होंने इतिहास रचते हुए महिला 200 मीटर पैरा कैनो में 1 : 34 : 18 मिनिट का समय लेकर विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर भिंड ही नहीं मध्य प्रदेश एवं पूरे भारत का नाम रोशन किया है.
इस चैंपियनशिप से खिलाड़ियों के अंदर नए अनुभव आयाम जागृत हुए हैं.जिस से खिलाडियों की नज़र में आने वाले समय में प्रतियोगिता,,, खासकर 2024 पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक एवं 2023 में एशियन पैरा ओलंपिक गेम प्रमुख रहेंगे है.
वहीं भविष्य में भिंड के खिलाड़ी ओलंपिक मेडल लाएंगे. ये उम्मीद जब जगी है के खिलाड़ी इन दिनों अभ्यास पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य बलवीर सिंह आईकेसीए के प्रेसिडेंट भागवत सिंह,जनरल सेक्रेटरी प्रशांत सिंह, चीफ कोच मयंक ठाकुर. के अलावा कलेक्टर सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, जबलपुर जिलाधीश इलैया राजा टी ने बधाई दी हैं.
वहीं खेल प्रशिक्षक मार्गदर्शक राधे गोपाल यादव,कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव डॉ योगेंद्र यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजावत, राहुल मिश्रा, गगन शर्मा सुशील यादव, मोनू,भूरे यादव, जयदीप सिंह राजावत, प्रवेंद्र शर्मा, दिनेश यादव, प्रमोद गुप्ता, संजय, पंकज, निश्चल यादव, अनिल मांझी गजेंद्र कुशवाहा आदि ने भी बधाई देकर खुशी का इज़हर कियाहै.
कोई टिप्पणी नहीं