Top News

भिण्ड - जमीनी विवाद के झंझट में अधेड़ ने निगला जहर


भिंड - ( हसरत अली ) -  उमरी थाना अंतर्गत ग्राम किशन की गढ़िया में शनिवार सुबह जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में एक 55 वर्षीय अधेड ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर पीएम कराया ओर शव परिजनों को सौंप दिया है.

उमरी थाना एसआई आत्माराम कुशबाहा से मिली जानकारी के अनुसार नाथू बघेल पुत्र जसवंत सिंह 55,निवासी किसान की गढ़िया ने शनिवार सुबह 9 बजे बुजुर्गों की जमीनी बंटवारे को लेकर हुए मामूली विवाद में नाथू बघेल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है जिसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे तभी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया था लेकिन बरोही की देवरिया तक पहुंचते-पहुंचते हालात बिगड़ी परिजन फिर अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया है. मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है  मौत के कारणों का पता लगाने पूछताछ की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं