भिण्ड - चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में भिंड की श्रेया ने जीता गोल्ड
भिंड:-(हसरत अली ) - चंबल परिवार द्वारा आयोजित चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप ऐतिहासिक यादगार बन गई। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, राजस्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया। चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम में सशस्त्र क्रांति की अलख जगाने वाले मद्रास क्रांति के महानायक दादा शंभूनाथ आजाद की याद में संपन्न हुई। बाह में भदावर पीजी कालेज के अक्षर पुरूष बनवारी लाल तिवारी स्मृति मंच पर चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को दादा शंभूनाथ के परिजन श्रीमती मुख्तयारी देवी, चर्चित खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल टीम चयनकर्ता रमेश भदौरिया, चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना, डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, अर्पित मुद्गल, चंद्रोदय सिंह चौहान ने महान क्रांतिवीर दादा शंभूनाथ आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए सुबह से खिलाड़ियों का जहा उत्साह बना रहा उससे ज्यादा दर्शकों का जमघट लगा रहा। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और तौल की जिम्मेदारी विजतेंद्र गुप्ता, अशोक पाठक, सतीश पचौरी, विनीत तिवारी, अरुण दूबे, अरूण बघेल ने संभाली। चैंपियनशिप में तीनों प्रदेशों के 55 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया। जिसमें 38 पुरूष खिलाड़ी और 17 महिला खिलाड़ियों ने अपने पंजे का कमाल दिखाया। चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में 11 अलग-अलग वर्ग के वजन में मैच हुए। प्रतियोगिता के निर्णायकों में उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिशन के महासचिव डॉ. वीपी सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी असलम खान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किशन और संकेत रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि कर्नल गजेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ. सुकेश यादव, यूसी शर्मा, निर्भय गुर्जर ने विजयी सभी 33 खिलाड़ियों को पदक, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किये। समापन समारोह का संचालन शंकर देव तिवारी ने किया।
*चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप परिणाम*
बालिका (जूनियर वर्ग) 45 से 50 किलोग्राम भार में प्रथम श्रेया भिंड, द्वितीय रौनक सिसोदिया और तृतीय सुमैया।
बालिका (सीनियर वर्ग) 55 से 60 किलोग्राम भार में प्रथम साक्षी, द्वितीय निशू।
बालिका (सीनियर वर्ग) 60 से 65 किलोग्राम भार में प्रथम उमा फौजदार, द्वितीय मोनिका पचौरी और तृतीय रचना चौधरी राजस्थान।
बालिका (सीनियर वर्ग) 60-65 किग्रा भार में प्रथम मोहिनी, सुरभि द्वितीय और तृतीय संध्या।
बालक (जूनियर वर्ग) 50 से 55 किलोग्राम भार में प्रथम जायद खान, द्वितीय मनीराम और तृतीय चिराग सक्सेना।
बालक (जूनियर वर्ग) 55 से 60 किलोग्राम भार में प्रथम धीरज कुमार, द्वितीय भारत तथा तृतीय पुरस्कार पीयूष।
बालक (सीनियर वर्ग) 50 से 55 किलोग्राम भार में। प्रथम विकास, द्वितीय ईशू, तृतीय विशाल कुमार।
बालक (सीनियर वर्ग) 60-65 किग्रा भार में प्रथम आदित्य तोमर, द्वितीय पीयुष, तृतीय मुकुल शर्मा।
बालक (सीनियर वर्ग) 65-70 किग्रा भार में प्रथम अंकित, द्वितीय मनीष दीक्षित, तृतीय आर्य।
बालक (सीनियर वर्ग) 70-75 किग्रा में प्रथम राजप्रताप भदौरिया, द्वितीय भूरे, तृतीय सूर्य प्रताप।
बालक (सीनियर वर्ग) 80-100 किग्रा भार में प्रथम अभय भदौरिया, द्वितीय भरत सिंह बघेल, तृतीय गोपाल पचौरी।
कोई टिप्पणी नहीं