भिण्ड - अधजली लाश मिलने से इलाके में दहशत
भिण्ड - ( हसरत अली) - बरौली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे एक निजी धर्म कांटे पर बोरी में बंद अध जली 25-26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है।
मौके पर पहुंच ऐएसआई बृजेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि अभी शिनाख्त नहीं हो पाया है. कौन है कहां का है और क्या इसका नाम है? फॉरेंसिक विशेषज्ञ को दतिया से बुलाया गया हैं उन्होंने बताया कि सफेद बोरी में बंद अधजली लाश को यहां ले आकर शायद फेंका गया है, पहचान छुपाने उसको आग भी लगाई गई है. मामले को तफ्तीश में लिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं