Top News

भिण्ड - कुल्हाड़ी से काटकर अज्ञात लोगों ने की अधेड़ की हत्या, पुलिस जुटी जांच में


भिंड - ( हसरत अली )   देहात थाना अंतर्गत हजूरी सिंह का पुरा रोड किनारे मोहित नगर में एक 40 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात से शब उठवा कर डेड हाउस भिजवाया,वही परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया मोहित नगर निवासी धर्मवीर उर्फ बल्लू पुत्र हरी किशन लाल बघेल की रविवार सोमवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से शरीर पर वारकर हत्या कर दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि धर्मवीर के सिर व शरीर कई जगह ज़ख्म दिख रहे जो बहुत ही गहरे हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. फिलवक्त पुलिस ने शव उठवा कर डेड हाउस भिजवा दिया हैं.वही पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की शिकायत के आधार संदिग्धों की  पर धर-पकड़ शुरू कर दी है. इस घटना को पुलिस प्रथम दृष्टा या आशनाई से जोड़कर चल रही है फिलवक्त आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पूँछ ताछ के दायरे में लिया है. 

कोई टिप्पणी नहीं