Top News

भिण्ड - गलत इंजेक्शन लगाने पर मरीज की बिगड़ी हालत


 

भिंड - ( हसरत अली ) - महिला मरीज को डॉक्टर ने दिया गलत ट्रीटमेंट, हालत बिगड़ने पर परिजनों को बिना सूचित किए भिजवाया जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, गोपनीय सूत्रों से मिली परिजनों को सूचना, हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से गंभीर अवस्था में मरीज को डॉक्टरों ने ग्वालियर किया रेफर, नाराज परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ f.i.r., करने की मांग की, अब पुलिस पूछताछ कर रही है.

महिला मरीज सलमा के पति शब्बीर खां पुत्र अमर खान पठान निवासी माधवगंज हाट,गोरी किनारा भिंड ने पुलिस को दिये एक लिखित शिकायती आवेदन में कहा गया हैकि डॉक्टर नदीम जो कि वनखंडेश्वर रोड, गड्ढा मोहल्ला के क्लीनिक पर मेरी पत्नी सलमा पेट दर्द को लेकर 20 अगस्त को दवा लेने गई थी, वहां डॉक्टर नदीम ने उसक़ो कुछ दवा खिलाई इंजेक्शन दिए एवं बोतल भी लगाई, तभी मेरी पत्नी सलमा की हालत बिगड़ने लगी, हालात बिगड़ते देख डॉक्टर नदीम ने मेरे परिवार को कोई सूचना नहीं दी और पत्नी सलमा को चुपचाप जिला हॉस्पिटल भिंड में भिजवा भर्ती कर दिया, मुझे मेरे मोहल्ले के लड़के सोनू ने सूचना दी तब हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे वह मेरी पत्नी की हालत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने 21 तारीख को ग्वालियर रेफर कर दिया था, ग्वालियर 10 दिन इलाज लेने के बाद पत्नी सलमा की हालत पागलों जैसी हो गई है, अब डॉक्टरों ने सलमा को घर ले जाने के लिए बोला है इस पर परिजनों ने डॉक्टर नदीम के खिलाफ शिकायत डालते हुए लाइसेंस निरस्त करने एवं मामला पंजीबद्ध कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. वही डॉक्टर से फोन लगाकर इस मामले को जानना चाहा तो डॉक्टर नदीम का फोन ही नहीं उठा. अब शहर कोतवाली भिंड प्रभारी जितेंद्र मावई ने आवेदन के आधार पर डॉक्टर नदीम को कोतवाली बुलवा कर पूछताछ शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं