भिण्ड - आदर्श विधानसभा स्थापित करने विधायक ने किये लाखो के भूमिपूजन
भिंड - ( हसरत अली ) - शहर हो,गाँव हो अनवरत विकास जारी रहेगा इस उम्मीद के सहारे शनिवार सदर विधायक ने लाखों की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन का भूमि पूजन करते हुए ग्रामीणों के साथ खुशियां बांटे "
विधानसभा भिंड की परिधि में आने वाले ग्राम मुद्रा लहरौली मे एक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 8 लाख से बनाने भवन का भूमिपूजन कर स्थानीय ग्राम वासियों को खुश कर दिया. हाल ही में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय एवं बातों से अपना बनाने वाले विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू का ग्राम वासियो ने पहले जोरदार स्वागत किया एवं उनको अपना आशीर्वाद भी दिया.इस दौरान विधायक ने कहा कि भिण्ड विधानसभा के विकास कार्यों मे कभी कोई नहीं आने दी जाएगी, प्रत्येक गाँव और मजरा को सड़क मार्ग से जोड़ा का हर संभव प्रयास किया जायेगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भिण्ड विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप मे स्थापित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं