Top News

नर्मदापुरम - लर्निंग लाइसेंस हेतु कैंप का हुआ आयोजन


पचमढ़ी - ( शेख़ जावेद ) -  विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में दिनांक 14-09-2022 एवं 15-09-2022 को लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया । उक्त कैंप में लगभग 300 सौ व्यक्तियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया । जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल रहे । 



आज दोपहर 1:00 बजे तक लगभग 150 व्यक्तियों के लर्निंग लाइसेंस बनवाए जा चुके थे, जिसमे महिलाओं का लर्निंग लाइसेंस निशुल्क बनाया गया। उक्त शिविर साडा अध्यक्ष कमल धूत एवं आर पी नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रयासों से लगवाया गया। साडा के पूरे स्टाफ द्वारा उक्त कार्य में सहयोग किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं