रायसेन - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर आयोजित
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की 71 पंचायतों में से ग्राम पंचायत गोहरगंज में पहला शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाना है
जिसमें 17 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच सभी 71 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाना है जो हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने एवं पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ दिए जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
ग्राम गोहरगंज में आयोजित आज के शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी खंड स्तरीय अधिकारी गण द्वारा दी गई ताकि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो और पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त हों। आज के शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के 236 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा अति शीघ्र किया जाएगा. शिविर में पास की ग्राम पंचायतें अमोदा और नयापुरा सोडरपुर के हितग्राही भी शामिल हुए।
शिविर में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया उद्बोधन भी बड़ी एलईडी पर आम जनता को दिखाया/ सुनाया गया.
कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया गया और स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, यथा जनपद पंचायत से पेंशन के स्वीकृति पत्र, शौचालय के स्वीकृति पत्र एवं एक हितग्राही दौलतराम आत्मज कनीराम लोवंशी ग्राम अमोदा को व्हीलचेयर प्रदान की गई। खाद्य विभाग के तहत एलपीजी वितरक द्वारा उज्जवला गैस के कनेक्शन वितरित किए गए। उद्यानिकी विभाग से अनुसूचित जनजाति विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत सब्जी प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। राजस्व विभाग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्वीकृति पत्र दिया गया। महिला बाल विकास विभाग से लाडली लक्ष्मी के तहत स्वीकृति पत्र और मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। एनआरएलएम में स्व सहायता समूहों को अधिक से अधिक सहयोग करने एवं लोन वितरण में अच्छा कार्य करने के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक गोहरगंज के शाखा प्रबंधक को श्री गौरव को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया। एन आर एल एम से ही स्व सहायता समूहों को सीसी लिमिट स्वीकृति के पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रघुवीर सिंह मरावी तहसीलदार गोहरगंज, राम कुमार सोनी सीडीपीओ, श्रीमती साधना बरकरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज, जितेंद्र चतुर्वेदी खंड प्रबंधक एनआरएलएम, श्रीमती जयंती ठाकुर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत गोहरगंज की सरपंच श्रीमती फिरदोस जहां, ग्राम पंचायत नयापुरा सोडरपुर के सरपंच गयासुद्दीन एवं ग्राम पंचायत अमोदा के पूर्व सरपंच श्री हरगोविंद वर्मा और सरदार सिंह बरकरे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं