भिण्ड - गणेश मंदिर पर हुआ भंडारे का आयोजन
भिंड - ( हसरत अली ) - प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गणेशोत्सव के पावन पर्व पर टीम रोटी बैंक ने गौरी सरोवर किनारे स्थित गणेश मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, इसमें तमाम समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
वहीं उत्सव भंडारे में मंदिर पर दर्शन करने वालों सहित टीम रोटी बैंक पर भोजन करने वाले लोगों ने भी खुशी खुशी प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया। इस मौक़े पर बबलू सिन्धी,दीपक चावला,आशीष शर्मा,शुभम दीक्षित,अवस्थी जी,पंकज मेहरोत्रा, गौरव,प्रदीप भदौरिया,रेखा भदौरिया,मोनू चावला, अभिषेक सिकरवार,शिवम सोनी,अनुराग सोनी, रवि सोनी,संतोष सिंह कुशवाह,राहुल कुशवाह, ऋषि शिवहरे, सिमरन,माही,स्वाति आदि सदस्य शामिल रहे.
कोई टिप्पणी नहीं