रायसेन - नहीं रुक रहीं दिन दहाड़े लूट, चोरी और ठगी की वारदातें
रायसेन - (गौहरगंज, ब्यूरो) - भोजपुर क्षेत्र के ओद्योगनगरी मण्डीदीप की लूट के बाद तहसील गौहरगंज में ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के पसीने छुटा देने वाली यह वारदातें गंभीर हैं। आंख में मिर्च डालकर 10 लाख की लूट के मामले के बाद गौहरगंज में ठगी का नायाब तरीका सामने आया है। सोमवार दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच 15 हज़ार की सिगरेट के पैकेट कुंदन लाल गौर के बड़े पुत्र मोनू गोर ने अपनी बस स्टैंड स्थित दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति को दिए। अज्ञात ठग ब-कायदा समान की पर्ची बनाकर दुकान आया था।
सिगरेट के साथ उसने अन्य सामान मांगने के लिए मोनू से कहा एवं मोटरसाइकल से वहां से गायब हो गया। मोनू गौर दुकानदारी अधिक होने से जब-तक कुछ समझ पाता वह अज्ञात ठग वहां से निकल गया। मीनू के हाथ उसका कंबल एवं दी गई हस्तलिखित पर्ची लगी। पता लगने पर गाड़ी से मीनू ने ठग का पीछा किया पंरन्तु वह निकल चुका था।
पुलिस द्वारा पड़ोस में लगे गजानन डेरी एवं हाइवे के कैमरों को खंगाला जा रहा है। ज्ञात हो कि मोनू गोर की दुकान के कैमरों को बीती रात चूहे कुतर दिया था। मोनू गौर ने पीछा करते हुए मंगलम स्कूल के पास किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपने मोबाइल में 38 हज़ार रुपये डाल कर ठग जाने के बाद फरार हो जाने की बात भी बताई।
क्षेत्र में इन बढ़ते अपराधों के मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न उठाये जा रहे हैं। औबेदुल्लागंज अनुविभाग (पुलिस), गौहरगंज तहसील, न्यायालय एवं उप जेल स्थित प्रंगण में घटनाओं को इस तरह अंजाम दिया जा रहा है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही न हो। नगर पालिका के सामने औबेदुल्लागंज में चाय की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर गायब होने की भी ख़बर है।
कोई टिप्पणी नहीं