Top News

भिण्ड - तिरपाल के साये में अन्तिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण


भिंड - ( हसरत अली ) - भिंड जिले के गौहद विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत बारहेड के गांव मानपुरा में आज अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीनो को तिरपाल यानी पन्नी तानकर एक वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा है ।

मामला दरअसल गोहद क्षेत्र के ग्राम मानपुरा का है जहाँ मंगलवार को स्थानीय निवासी बुज़ुर्ग महिला कैलाशी बाई का निधन हो गया, परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम पर पहुंचे वहां बारिश निरंतर होने के कारण गाँव से शमसान घाट तक पहुंच मार्ग न होने के बजह से परिजन लाश को बमुश्किल 500 मीटर कीचड़ में ले गए, इतना ही नहीं मुक्तिधाम पर टीनशेड न होने से सरकार की तमाम दावों की उस वक्त पोल खुल गई  परिजनों को बांस बल्लियों से तिरपाल यानी पन्नी तान कर खड़े होकर अंतिम संस्कार करना पड़ा है । 

यहां बताना मुनासिब होगा कि सरकार तमाम दाबे करती है कि पंच परमेश्वर, मनरेगा जैसी योजनाओंग्रामीण अंचलों में बहुत लाभ पहुंचाया जा रहा है. लेकिन धरातल पर कुछ नज़र नहीं आता. सरकार जहाँ इन योजनाओं के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक पंचायत को लाखों रुपय सौंपती है. लेकिन यह पैसा कहां चला जाता यह बड़ा सवाल है? इन हालातों से अंदाजा लगता है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की साँठगाँठ से भृष्टाचार के नाम चढ़ जाता है, गौरतलब है कि जिले में आज भी कई गाँव ऐसे है जहाँ अब तक न तो शमशान घाट पर टीनशेड लगाया है न ही वहाँ तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग बनाया गया है ऐसे में अधिकारियों से बात करो तो जाँच के नाम पर समस्या को चलता करते हैं.कैमरे के सामने बगले झांकते हुए नजर आते हैं.



कोई टिप्पणी नहीं