भिण्ड - मिहोना बस्ती तालाब में तब्दील, जल निकासी का कोई बंदोबस्त नहीं
भिंड - ( हसरत अली ) - जिले में रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. निचली बस्तियों में जलभराव की भारी समस्या से स्थानीय लोग हला कान हो रहे है ऐसे में नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है.
ऐसे ही हालत मिहोना मुख्य मस्ती में देखने को मिल रहे हैं.जहाँ बे मौसम बारिश ने स्थानीय लोगो को परेशानी में डाल दिया है. यहाँ की रहवासी तालबनुमा रोड़ से गुजरने को मज़बूर हो रहे है. परशान हाल लोग अपनी नगर परिषद पर व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इन दिनों भिंड भांडेर रोड गड्ढों में तब्दील हो गयीं है.
इस रोड प्रति दीन सेंकड़ों संख्या में छोटे बड़े वाहन ओवरलोड गुज़रते हैं. जो आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो फस रहे हैं यही से विद्यालीन छात्र-छात्राओं को अधिकांश परेशान हो कर गुज़ारना होता है. कभी-कभी बगल से वाहन गुजरता है तो वह गड्ढे में गिर जाते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों की मानें तो जल भराव का प्रमुख कारण पुलिया का ना होना है. अगर पुलिया होती तो सड़क पर पानी नहीं भरता, निकल जाता सड़क भी सुरक्षित रहती है.
कथन,,,
यह रोड पीडब्ल्यूडी की है ना,संबंधित अधिकारी जांच कर गए हैं.उन्ही ने बनाई है जलभराव क्यों है यह वो ही बता पाएंगे.
*रामनिवास शर्मा*,सीएमओ
नगर परिषद मिहोना
कोई टिप्पणी नहीं