नर्मदापुरम - वृहद पैमाने पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत राज्य शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन किया जा रहा है । नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है ।
जिसमें आज दिनांक को ग्वालटोली क्षेत्र में साफ सफाई के स्तर का निरीक्षण किया गया साथ ही बरसों पुराने कचरे के ढेर कचरा पड़ाव स्थल को हटाने का कार्य किया गया साथ ही लोगों को घर घर जाकर कचरे को अलग अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अपने गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग की विधि के बारे में भी समझाएगा एवं स्वच्छता वाहन में डालने के लिए प्रेरित किया गया ।
साथ ही कचरे को इधर-उधर खाली प्लाट रोड नाली पर ना फेंकने के लिए जागरूक किया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मैं लोगों की भागीदारी के बारे में बतलाया गया स्वच्छता के इस अभियान अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव नगर पालिका नर्मदापुरम पार्षद बंदना विमल चुटीले मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी स्वच्छता नोडल उपयंत्री दीक्षा तिवारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी सतीश यादव संदीप वर्मा विशाल नरवाडे कविता राजपूत एवं वार्ड के नागरिक मौजूद रहे ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने वार्ड वासी से अपील की है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता में डालें वार्ड में बरसों पुराने कचरे के ढेर का हटाकर सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ल ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को नंबर वन बनाने हेतु निकाय का सहयोग करें स्वच्छता नोडल उपयंत्री श्रीमती दीक्षा तिवारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि शहर में सभी कचरा पड़ाव स्थल मौजूद थे को चिन्हित कर लिया गया है उनकी सौंदर्यीकरण हेतु कार्य किया जावेगा ।
साफ सफाई अभियान के साथ शहर से सूअर बाहर करने का अभियान निरंतर जारी है अभी तक में लगभग सौ से डेढ़ सौ सूअरों को पकड़कर बाहर किया जा चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं