Top News

भिण्ड - आयुष्मान कार्ड बनवाने का बहिष्कार करेगी आशा,आशा सहयोगी:- कौरव


 

भिंड - ( हसरत अली ) - छब्बीस सितंबर से महाअभियान की रूप में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना तहत बनाये जाने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने का बहिष्कार करेंगी आशा/आशा सहयोगी वर्कर,यह बात प्रेस नोट जारी कर मध्यप्रदेश आशा/आशा सहयोगी श्रमिक संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने कही!

श्रीमती कौरव ने सवाल खड़े करते हुए कहा है भिंड कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के 63 कार्यों की अतिरिक्त अन्य किसी विभागों के कार्य आशा एवं आशा सहयोगी पर ही क्यों लादे जाते है ? जबकि उन्होंने कहा है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना कार्ड बनाने का कार्य किओस्क सेंटर,कंप्यूटर ऑपरेटर, एवं उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को सौंपा गया है.जिससे हितग्राही को ₹500000 तक स्वास्थ्य लाभ मिलता है जोकि अनुभवी एवं ग्रेजुएट,पोस्टग्रेजुएट डिग्री होल्डर है.इसके अलावा इनको कंप्यूटर,लैपटॉप सहित अन्य आवश्यक उपकरण के साथ संसाधन भी उपलब्ध है. जो शासन ने उपलब्ध कराए हैं साथ ही उनको आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है. फिर आशा/आशा सहयोगी कार्यकर्त्ता (वर्करों )की क्या आवश्यकता पड़ गई.? लक्ष्मी कौरव ने आगे कहा कि मुझे लगता है आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट ये सभी ग्रेजुएट ऑपरेटर आज तक पूरा नहीं कर पाए है.अब  टारगेट पूरा करने यह कार्य आशा और सहयोगी को जा रहा है जबकि आशा पांचवी और आठवीं पास है वही आशा वर्करों में  लगभग 80% आशा कार्यकर्ता अशिक्षित है।

 गौरतलब है कि सरकार इन सभी अधिकृत कर्मचारियों को इंसेंटिव या वेतन दे रही थी. अब इसे बचाने फ्री में कार्य करने वाले लोगों की तलाश में है या फिर कार्य की गुणवत्ता की तरफ से ध्यान हटा लिया गया है. यह सारे सवाल उठना और उठाना लाजमी है ।


कोई टिप्पणी नहीं