भिण्ड - भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठग रही है:-मान सिंह
भिंड - ( हसरत अली ) - भाजपा सरकार की नीति नियत और कथनी करनी के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत ग्राम मानपूरा से बाराकला तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा की नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सन्तोष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा मानपुरा से शुरू होकर ग्राम बाराकला तक की गई, वहीं बाराकला में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में इस समय लोकतंत्र खत्म हो गया है.बीजेपी सरकार अपनी दबंगई से चाहूंओर हाहाकार मचाए हुए है. आमजन परेशान है युवा बेरोजगार घूम रहे है.सरकार रोजगार देने के नाम बेरोजगार युवाओं के फार्म भरवा के नाम से ठगी कर रही है. परीक्षा भी करा रही है लेकिन नौकरी नहीं दे रही है.यही कारण है बेरोजगारी से परेशान होकर युवा आत्महत्या कर रहा है.
शहर अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने इस मौक़े पर कहां कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है यात्रा का उद्देश्य बीजेपी इस समय देश में नफरत फैला रही है. लोगों को जातिवाद और धर्म के नाम पर लड़ा रही है.देश में इस वक्त माहौल बहुत खराब है. हमारे राहुल गांधी जी 150 दिन की यात्रा में लगभग 35 किलोमीटर चलेंगे. भारत के तमाम शहरों में आम सभाओं को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश भी करेंगे ।
भारत जोड़ो यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री खिजर मोहम्मद कुरैशी ने कहा देश में महंगाई चरम सीमा पर है. सरकार ने आटा चावल गेहूं पनीर और शहद पर जीएसटी लगाकर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोल 110 डीजल 100 है गैस सिलेंडर 1153 रु के करीब है अगर महंगाई से निजात पानी है तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को हराना होगा ।
वहीं पदयात्रा में प्रमुख रूप से रामप्रकाश यादव, बाबा भगवान दास सेथिया, धर्मेंद्र सिंह भदोरिया पिंकी, संतोष त्रिपाठी, रामहर्ष सिंह कुशवाह, मनोज देपुरिया, वीरेंद्र यादव,संदीप मिश्रा, रेखा भदौरिया, गुड्डू बाल्मिक, पान सिंह बाबूजी, बलराम जाटव,रामजी लाल शाक्य,शैलेंद्र भदोरिया, राजेश शर्मा, प्रमोद दीक्षित, पीसी सुखप्रीत मिश्रा,सूरज पाल सिंह राजावत, महेश बोहरे, राहुल कुशवाह,दीपू दुबे,राजू लोधी, रईस खान, अनीश कुरेशी, कुलदीप भारद्वाज, संजय यादव,अजय विमल,राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र भदोरिया, गजेंद्र यादव, गंगाराम जाटव, मोहर सिंह जाटव, राम प्रकाश जाटव, मनोज जैन बिच्छू, मनोज जैन मामा, अजब सिंह नरवरिया, अजय शर्मा, राजवीर बघेल,विनोद पंडित,सुनीता दोहरे,नीलम भदौरिया, आनंद शाक्य, मोहम्मद इरफान,गम्मू रमेश ठाकुर, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश राजावत,योगेंद्र सिंह राजावत, राजकुमार शर्मा,गमनु आदि शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं