भिण्ड - तेंदुआ के मरने की अफवाह से चकरघिन्नी हुआ वन अमला
भिंड - (हसरत अली ) - शनिवार सुबह अटेर सहित नजदीकी गांवो में चर्चा निकल उड़ी ग्राम घिनौची पंचायत सीमा अंतर्गत नूरी बाबा देवस्थान के पास निर्माणधीन गोशाला के नज़दीक एक तेंदुआ का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय एव मुख्यलय भिंड वन विभाग अधिकारी तथा कर्मचारी जा पहुंचे पिन पांइट पर । परन्तु बताए हुए स्थान पर किसी भी जंगली जानवर की मौत होने तथा शव के किसी भी प्रकार के निशान नहीं मिले ।
यहाँ बता दें अटेर वन विभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम घिनोची बीट कक्ष क्रमांक 15 के नूरी बाबा देवस्थान के पास निर्माणधीन गौशाला के समीप तेंदुआ के मृत होने की खबर मिलते ही सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय के अलावा भिंड से पहुंचे वन विभाग के अधिकारी एव कर्मचारियों ने मृत तेंदुआ की तलाश घंटों मशक्कत की, इतना ही नहीं बीहड़ तथा खेतो में खड़ी बाजरा की फसलों में भी तलासी ली,इसके साथ ही गोशाला के पीछे हाल ही मे ताज़ा खुदे पड़े एक गड्डे को भी खोदकर तेंदुआ के शव की तलाश की । लेकिन तेंदुआ या किसी भी जंगली जानवर का कोई भी शव या निशान नही मिला । सुबह करीब 7.30 से 10.55 बजे यानि करीब साढ़े चार घंटे तक सतेंद्र सिंह सिकरवार रेंजर सहित भूपसिह डिप्टी रेंजर, अरविंद भदौरिया, सुनील शर्मा वन विभाग के अमले ने घिनोची बीट के कक्ष क्रमांक 15 में मृत तेंदुआ की तलाश में चक्रघिन्नी बनी रही । जो अंत में मात्र अफवाह निकली ।
कथन-
ग्राम घिनोची बीट के कक्ष क्रमांक 15 में तेंदुआ के मरने की खबर मिली थी,जिसकी तलाश विभाग के कर्मचारियों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक की किंतु बीहड़ में कही भी किसी भी जंगली जानवर के मरने के निशान तक नही मिले है। तेंदुआ मरने की खबर मात्र अफवाह है।
सतेंद्र सिंह सिकरवार, रेंजर
वन विभाग अटेर
कोई टिप्पणी नहीं