Top News

भिण्ड - "पगले" की जागरूकता ने स्वास्थ्य महकमे को जगाया


 

भिंड - ( हसरत अली ) - डेंगू एवं मच्छर के प्रकोप से बचने प्रशासन जागरूकता के साथ-साथ कीटनाशक छिड़काव भी कर रहा है. जिसके लिए स्वास्थ विभाग की टीमें गली, मोहल्ले,पोखरण, गड्डे,टंकी, कूलर पनारे, झांक रही हैं.लेकिन इस कबायत की पोल उस वक्त खुल गई जब एक समीर नगर निवासी जागरूक नागरिक "पगले" चौधरी ने मच्छरों से परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन ठोक दी, उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए कहा कि मेरे इलाके में जलभराव एवं गड्ढों में भरे पानी से डेंगू-मच्छर के लार्वा पनप रहा है जिससे अधिक से अधिक मच्छर पैदा होकर लोगों को काट रहे हैं, यही कारण है कि हमारे एरिया में बीमारी बढ़ रही है, शिकायत दर्ज होते ही, स्वास्थ्य मेहकमा नींद से जगा और उन्मूलन अधिकारी डीके शर्मा अपनी टीम के साथ शिकायतकर्ता "पगले" के घर जा पहुंचे वहां उसने उन्होंने शिकायतकर्ता की शिकायत सुनते हुए संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया और उन्हें जागरूक कर बचते बचाते रहने की सलाह दी, वहीं डॉक्टरों की टीम ने उनके साथ फोटो सेशन भी किया,इस पर पगले चौधरी शिकायत के बाद निराकरण से बहुत खुश हैं इस सारी कारवाही में विनोद सिंह यादव, सुनील शर्मा, नीरज त्यागी, उदयवीर सिंह एवं शिवम कुशवाहा भी शामिल रहे.



कोई टिप्पणी नहीं