नर्मदापुरम - विक्रम सिंह राजपूत को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद) - आज नर्मदापुरम कृषि उपज मंडी में कार्यरत विक्रम सिंह राजपूत के सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया । उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विक्रम राजपूत जी का पुष्पहारों से स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि भवानी शंकर शर्मा, पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा sdm मोनिका शर्मा, मंडी रोड भोपाल से पधारे राजेश रामजी चौकसे, अटल सिंह, कूका पाठक आजक संघ के जिला शिवराम नामदेव, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उज्जेनया, फल सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष अमीन राइन, मंडी सचिव एवं न्यूज़ टुडेज 24 के संभाग प्रमुख शेख़ जावेद सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं